FIR नंबर 233/2024 में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस टीम ने दबोचा, काँगड़ा पुलिस ने फिर दिखाई मुस्तैदी
काँगड़ा
शाहपुर निवासी उमेश कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धर्मशाला थाना पुलिस ने आज 24 जून 2025 को एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी उमेश कुमार पुत्र गोपाल कृष्ण, निवासी वार्ड नंबर 03 बसनूर शाहपुर, तहसील शाहपुर, जिला काँगड़ा का रहने वाला है जिसकी उम्र 42 वर्ष है। वह केस FIR नंबर 233/2024 दिनांक 18 दिसंबर 2024 को दर्ज अपराध में वांछित था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
धारा 209 BNS के तहत था मामला दर्ज
यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 209 के अंतर्गत दर्ज किया गया था। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे शाहपुर से गिरफ्तार किया।
काँगड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराहनीय
काँगड़ा पुलिस की तत्परता और सतर्कता से एक और अपराधी को कानून के हवाले किया गया है। पुलिस का कहना है कि उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून से भागने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
जनता से सहयोग की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी संदिग्ध या फरार आरोपी के बारे में कोई जानकारी हो तो उसे तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर साझा करें। काँगड़ा पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group