लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दिवाली पर अग्निशमन विभाग की तैयारी : 14 कर्मचारी तैनात

Published ByPARUL Date Oct 24, 2024

HNN/काँगड़ा

दिवाली पर आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए डाडासीबा अग्निशमन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। फायर चौकी प्रभारी अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिवाली के लिए रणनीति तैयार की गई। इस दौरान दिवाली के लिए 25 अक्तूबर से दिवाली तक 14 कर्मचारी लगातार अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

इसके अलावा वाहनों के लिए पानी की व्यवस्था ठीक कर ली गई है। जल शक्ति विभाग डाडासीबा की ओर से एक वैकल्पिक पानी का हाईड्रेंट बाबा राड़ा मंदिर के साथ लगा दिया गया है, जिसमें पानी 24 घंटे लिया जा सकता है। अगर कोई आगजनी होती है तो लोकल फोन नंबर 01970-289011, 101, 100 नंबर पर सूचना दे सकते हैं।

इससे पहले भी डाडासीबा में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई घर और दुकानें जल कर स्वाहा हो गए थे। इस बार अग्निशमन विभाग ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है, ताकि कोई अनहोनी न हो।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841