HNN/ मंडी
जिला मंडी के उपमंडल बालीचौकी की पंचायत गुराण में दस कमरों के ढाई मंजिला लकड़ीनुमा स्लेटपोश में भीषण अग्निकांड हुआ। इस अग्निकांड में करीब 30 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि आग किन कारणों से लगी थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक, पंचायत गुराण के गांव खईधार में पूर्ण चंद पुत्र परम देव के मकान में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पुरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि समय पर ग्रामीणों ने परिवार के सदस्यों और मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कुछ ही देर में ढाई मंजिला लकड़ीनुमा स्लेटपोश दस कमरों का मकान जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब 30 लाख का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ जल गया था। वहीं, सूचना मिलते ही हल्का पटवारी व प्रधान ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group