लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

दशमेश रोटी बैंक की सेवा मुहिम जारी, त्योहार सीजन के चलते जरूरतमंद लोगों को राशन के साथ बांटी मिठाइयां

PRIYANKA THAKUR | 11 अक्तूबर 2022 at 11:03 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / नाहन

दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा शुरू किए गए दशमेश रोटी बैंक के तहत लगातार जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में नाहन में दशमेश रोटी बैंक द्वारा 45 परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया गया। दशमेश रोटी बैंक के संस्थापक सरबजीत सिंह, सचिव सतिंद्र कौर ने बताया कि लगातार दशमेश रोटी बैंक के तहत लोगों की हर संभव मदद की जा रही है।

उन्होंने कहा कि त्योहार सीजन के बीच लोगों तक यह मदद पहुंचाई जा रही है और सोसायटी द्वारा लोगो को राशन के साथ-साथ मिठाइयां, मोमबत्तियां और दीये भी वितरित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि यह सेवा पिछले करीब 5 सालों से निरंतर जारी है। लगातार दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों तक पहुंचकर मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

दशमेश रोटी बैंक के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे लाइफ केयर फाउंडेशन के निदेशक अवतार सिंह ने दशमेश रोटी बैंक द्वारा किए गए कार्य की सराहना की और कहा कि आने वाले समय में दशमेश रोटी बैंक के साथ मिलकर लाइफ केयर फाउंडेशन लोगों तक कम दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएगी।

इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, अरविंद्र सिंह, जसविंर सिंह, रणधीर सिंह, गुनीत कौर, सतिंद्र कौर, हरप्रीत कौर, दलीप सिंह, अवतार सिंह, बक्खीश सिंह, मनदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]