लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

तीन मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट, 70 लाख रुपये का नुक्सान

Published BySAPNA THAKUR Date Feb 18, 2022

HNN/ मनाली

पर्यटन नगरी मनाली से तीन किलोमीटर दूर वशिष्ठ में 3 मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया है। हालाँकि मकान में आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है परंतु इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आठ कमरों का साढ़े तीन मंजिला मकान प्रीतम चंद पुत्र रूप दास का था।

बताया जा रहा है कि मकान से अचानक ही धुँआ उठने लगा। जिसके बाद ग्रामीण तुरंत मौके की ओर भागे तथा देखते ही देखते मकान ने आग पकड़ ली और पूरे घर को चपेट में ले लिया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई।

सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया परंतु तब तक परिवार वालों के सामने घर राख के ढेर में तब्दील हो चुका था। अग्निकांड में लगभग 70 लाख रुपये का नुक्सान आंका गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841