लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

डीसी ने निकाला रैफेल ड्रा, इन टिकट संख्या को मिले इनाम..

SAPNA THAKUR | 10 अक्तूबर 2022 at 5:58 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी राम कुमार गौतम ने आज यहाँ उपायुक्त कार्यालय में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर का रैफेल ड्रा निकाला जिसमें रैफल ड्रा टिकट संख्या 029519 ने पहला इनाम 10 ग्राम सोना प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि दूसरा इनाम रैफल ड्रा संख्या 050630 को 08 ग्राम सोना मिला और तीसरा इनाम रैफल ड्रा संख्या 065110 को 05 ग्राम सोना मिला। इसी प्रकार चौथा इनाम रैफल ड्रा संख्या 042021 और 066554 को 02 लैपटॉप मिले तथा पांचवा इनाम रैफल ड्रा संख्या 094262 और 018834 को 02 एंड्रॉइड फोन बड़ी स्क्रीन मिले।

उन्होंने बताया कि छठा इनाम रैफल ड्रा संख्या 017071 और 091990 को 02 टैबलेट मिले तथा सातवां इनाम रैफल ड्रा संख्या 093032 और 019005 को 02 एंड्रॉइड फोन छोटी स्क्रीन मिले। इसके अतिरिक्त, आठवां इनाम रैफल ड्रा संख्या 015329 और 050405 को 02 स्मार्ट घड़ी मिली तथा नौवां इनाम रैफल ड्रा संख्या 099655 और 082658 को 02 ब्लू टूथ स्पीकर मिले। उन्होंने बताया कि दसवां इनाम रैफल ड्रा संख्या 065901 और 048062 को 02 हेडफोन मिले।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राम कुमार गौतम ने सभी विजेताओं को बधाई दी और जिला वासियों का आह्वान किया कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर पीडित मानवता की सेवा में तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ करने के लिए इसकी सदस्यता ग्रहण करें ताकि जरूरतमंदों की सेवा की जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]