लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ठियोग के टीर मनलोग गांव में भीषण आगजनी : पांच परिवार बेघर , 18 कमरे जलकर राख

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 23 दिसंबर 2024 at 12:19 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / शिमला

हिमाचल प्रदेश के ठियोग उपमंडल के मतियाना क्षेत्र की कलिंड पंचायत के टीर मनलोग गांव में भीषण आगजनी की घटना हुई, जिसमें पांच परिवार बेघर हो गए। यह घटना रात करीब दो बजे की है, जब सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे। अचानक शोर सुनकर लोग बाहर निकले, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी में प्रदीप, मदन लाल, राकेश, धनी राम और प्रकाश के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

आगजनी की वजह से करीब 18 कमरे जलकर राख हो गए, जिससे सभी प्रभावित परिवारों के पास रहने की जगह नहीं बची। सड़क की तंग स्थिति और गांव में पानी की उचित व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीण आग पर काबू पाने में असमर्थ रहे। स्थानीय निवासी राजीव ने बताया कि यह गांव एक दलित बस्ती है, और आगजनी की इस घटना ने गांव के सभी लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पंचायत प्रधान सतीश वर्मा ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना सुबह 5 बजे मिली, जिसके बाद प्रशासन को सूचित किया गया। प्रधान ने सड़क की दयनीय स्थिति और आग बुझाने में आई कठिनाइयों का जिक्र करते हुए प्रशासन से प्रभावित परिवारों की अधिकतम मदद की मांग की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें