HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में बीते कल सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए गए, तो वही कैबिनेट बैठक के देरी से होने का भी खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में एक आईएएस अधिकारी झूमता हुआ बैठक में पहुंचा। अधिकारी नशे में धुत था या कोई और वजह से, यह तो अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन इस संबंध में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
बता दें कि एक बार पहले भी नशे की हालत में बैठक में हंगामा करने की चर्चा रह चुकी है। बताया जा रहा है कि इनकी ऐसी हालत को देखते हुए इस बैठक में इनसे पहले ही एजेंडा पूछ लिया गया और उसके बाद उन्हें वहां से जाने के लिए कहा गया। वही कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इस अधिकारी से महकमा वापिस ले लिया है जिसका एजेंडा लेकर यह बैठक में गए थे।