HNN/ मंडी
जिला स्तरीय किसान मेला पधर हर वर्ष की भांति इस बार भी 15 अप्रैल से 19 अप्रैल 2024 तक मनाया जाएगा। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि मेले में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें पुरुष वर्ग के लिए वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। वॉलीबॉल विजेता टीम को इनामी राशि 11,000 रुपए, उप विजेता को 8100 रुपए और कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 8100 रुपए उप विजेता को 5100 रुपए और बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता को 2100 और उप विजेता को 1500 रुपए दिए जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मेले 18 अप्रैल को दंगल का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें दंगल कमेटी का भी गठन किया गया है। उन्होंने सभी पहलवानों से आग्रह किया है कि 18 अप्रैल को सभी पहलवान जो दंगल में भाग लेना चाहते हैं, वह 12:00 बजे मैदान पर पहुंच जाए।
दंगल में विजेता को 11 हजार की राशि और उप विजेता को 10 हजार की राशि दी जायेगी। जो टीमें भाग लेना चाहती है वह अपना पंजीकरण प्रवेश शुल्क जोकि वॉलीबॉल 600 रुपए, कबड्डी 500 रुपए ,बैडमिंटन डबल्स 200 रुपए के साथ डीएसपी कार्यालय पधर में 15 अप्रैल से पहले जमा करवा सकते हैं l
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group