HNN/ धर्मशाला
जिला लोक सम्पर्क कार्यालय धर्मशाला में कार्यरत ओमप्रकाश विभाग में 36 वर्ष की सेवाएं देने के उपरांत वीरवार को सेवादार के पद से सेवानिवृत हो गए। उन्होंने विभाग में वर्ष 1985 में निदेशालय से अपनी सेवाएं शुरू की थीं। इस दौरान उन्होंने निदेशालय के अलावा उप निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय मंडी तथा धर्मशाला में अपनी सेवाएं दी।
इस दौरान विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें सम्मानित किया। इसके उपरांत उनके सम्मान में प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नि सरला देवी, पुत्र पंकज कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group