लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में अंडर-19 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए इस दिन यहां होंगे ट्रायल…

PARUL | 19 अप्रैल 2024 at 4:48 pm

HNN/लाहौल-स्पीती

45वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला बास्केटबॉल संघ लाहौल-स्पीती की टीम का ट्रायल 21 अप्रैल को कटराई में आयोजित किया जाएगा। जिला बास्केटबॉल संघ लाहौल-स्पीती के अध्यक्ष संजय अंगरूप द्वारा यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 की राज्य स्तरीय अंडर 19 बास्केटबॉल प्रतियोगिता 26 अप्रैल से 28 तक जिला हमीरपुर में आयोजित होगी। जिसमें जिला लाहौल-स्पीती की लड़कों एवं लड़कियों की टीम भाग लेंगी। जिला बास्केटबॉल संघ लाहौल स्पीती के महासचिव अंकुर राणा ने बताया कि यह ट्रायल जिला बास्केटबॉल संघ के चेयरमैन मदन बौद्ध की देखरेख में होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस ट्रायल में 1-1-2006 के जन्मे बच्चे भाग ले सकते है। सभी खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। यह ट्रायल बॉयज एंड गर्ल्स दोनों के लिए रखा गया है। ट्रायल के बाद जो खिलाड़ी चयनित होंगे उनका प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। उसके बाद खिलाड़ी 25 अप्रैल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हमीरपुर रवाना होंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]