जानिए हिमाचल में दोपहर एक बजे तक कहां कितना हुआ मतदान

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट के अलावा जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक 31 फीसदी मतदान हुआ। तो वही, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 22.27 प्रतिशत, अर्की विधानसभा क्षेत्र में 24.02 प्रतिशत, जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 27.85 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बता दे कि 2484 मतदान केंद्रों पर 15 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 18 से 19 साल की उम्र के 38 हजार से ज्यादा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। आयोग ने पहली बार 80 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग और कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए मोबाइल मतदान केंद्र की भी व्यवस्था की है, जिनमें करीब 12 हजार मतदाता घर बैठे मतदान कर चुके हैं।


Posted

in

,

by

Tags: