लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चूड़धार में 5 दशक बाद हुआ सबसे बड़ा शांत धार्मिक अनुष्ठान

PARUL | 11 अक्तूबर 2024 at 6:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

महायज्ञ के साथ मंदिर पर निभाई गयी कुरूड़ चढ़ाए जाने की परंपरा

HNN/संगड़ाह

हिमाचल के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल शिरगुल देवता मंदिर चूड़धार में आज शुक्रवार को 5 दशक बाद सबसे बड़े धार्मिक अनुष्ठान शांत महायज्ञ के साथ मंदिर पर कुरूड़ चढ़ाए जाने की परंपरा निभाई गई।इससे पहले हालांकि बीते कल पवित्र घाटी में देव समागम के लिए भी आस्था का सैलाब उमड़ा । तो वहीं आज शुक्रवार को अपार श्रद्धा का फैलाब उमड़ा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मंदिर में केवल डेढ़ हजार के करीब लोगों के ठहरने की व्यवस्था होने के चलते देव पालकियों के साथ आए श्रद्धालुओं ने गुरुवार को चौपाल उपमंडल के कालाबाग व संगड़ाह के चाबधार तथा तीसरी आदि स्थानों पर खुले आसमान के नीचे देवता का जागरण के दरबार सजे। इन्हीं स्थानों पर देवताओं की पालकियों ने रात बिताई और शुक्रवार को शांत पर्व में शामिल हुए।


शिमला जिला के चौपाल के तहसीलदार रेखा शर्मा व बीडीओ विनित ठाकुर तथा सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह से एसडीएम सुनील कायथ व डीएसपी मुकेश डडवाल लगातार व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं। करीब 2 दशक में शिरगुल महाराज का नया मंदिर तैयार होने पर यह परम्परा निभाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब दोबारा मंदिर बनने पर ही दशकों बाद शांत यज्ञ आयोजन होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें