हिमाचल नाऊ न्यूज़ काला अंब..
काला अंब स्थित एलजेन फार्मा में बुधवार को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) संजीव भाटिया ने पूजा-अर्चना कर गणपति बप्पा से सभी के लिए सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
यह आयोजन आचार्य पंडित प्रदीपशक्ला के द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ किया गया, जिसमें कंपनी के जनरल मैनेजर रोहित शर्मा और अन्य सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जबकि इस दौरान निदेशक एलजेन फार्मा नेहा भटिया, रुचिका, रूही भाटिया, सतीश कुमार मोहित कुमार आदि भी गणेश पूजा में मुख्य रूप से शामिल हुए।
सभी ने मिलकर भगवान गणेश की आरती की और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पूरा कैंपस भक्तिमय माहौल से सराबोर हो गया।
गणेश चतुर्थी का यह पर्व एलजेन फार्मा परिवार के लिए बेहद खास है, क्योंकि यह आस्था और एकजुटता का प्रतीक है। सीएमडी संजीव भाटिया ने कहा कि गणेश जी की स्थापना से कंपनी में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है।
उन्होंने सभी कर्मचारियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व हमें मिलकर काम करने और हर बाधा को दूर करने की प्रेरणा देता है। जनरल मैनेजर रोहित शर्मा ने भी सभी को बधाई देते हुए कहा कि भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं और उनकी कृपा से कंपनी नई ऊंचाइयों को छुएगी।
इस आयोजन ने एलजेन फार्मा के कर्मचारियों में धार्मिक उत्साह और आपसी सौहार्द की भावना को और मजबूत किया। मुख्य पूजा और आरती के बाद फल प्रसाद आदि वितरण किए गए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group