BIKE-CHORI.jpg

चंद पैसों के लिए बेटे ने कबाड़ी को बेच दी बाइक, इधर-उधर भटकता रहा पिता

HNN / ऊना

जिला ऊना में एक पिता ने अपने बेटे के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि देर रात घर से उसकी बाइक कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। जब वह दो दिन बाद दियोटसिद्ध मंदिर माथा टेकने गया तो उसने वहां अपनी बाइक देखी।

जब उसने बाइक चालक से पूछताछ की तो पता चला कि बाइक उसके बेटे ने 5000 रुपए के लिए उसे बेचीं है। वहीं पुलिस ने बाइक समेत व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, एसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीड़ित व्यक्ति के बेटे से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पिता ने बेटे को पहले ही बेदखल कर रखा है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: