HNN/ लाहौल- स्पीति
घाटी के चंद्रताल क्षेत्र में लापता पर्यटकों की खोज में सेना द्वारा चलाए गए हवाई सर्वेक्षण अभियान से यह साफ हुआ है कि चंद्रताल क्षेत्र में केवल एक वाहन ही मौजूद है। उपायुक्त लाहौल- स्पीति नीरज कुमार ने सेना के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर ने चंद्रताल क्षेत्र का गहन हवाई सर्वेक्षण किया।
हवाई सर्वेक्षण के दौरान यह पाया गया है कि चंद्रताल वाले क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति फंसा हुआ नहीं है। सेना ने हवाई सर्वेक्षण को लेकर तस्वीरें भी जारी की हैं। तस्वीरों से भी स्पष्ट है कि बातल में पर्यटकों के वाहन मौजूद हैं।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841