HNN/ काँगड़ा
नशे का गढ़ माने जाने वाले नूरपुर क्षेत्र के छन्नी बैली गांव में पुलिस ने दबिश देकर 11 ग्राम चिट्टा और 51 हजार 600 रुपए की नकदी बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने व्यक्ति सहित उसकी तीन बेटियों को हिरासत में लिया है। जानकारी अनुसार नारकोटिक्स सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
इस दौरान जब छन्नी बैली गांव में अश्विनी कुमार के घर पर दबिश दी गई तो 11 ग्राम चिट्टा और 51 हजार 600 रुपए की नकदी बरामद हुई। लिहाज़ा इस धंधे में संलिप्त अश्विनी कुमार और उसकी तीन बेटियों पूजा पत्नी रमन कुमार, काजल पत्नी कुलदीप कुमार और रजनी को मौके से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें मौके से हिरासत में ले लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group