Food Supplies Minister inspects wheat and paddy procurement center Haripur Tohana

गेहूं तथा धान ख़रीद केंद्र हरिपुर टोहाना का खाद्य आपूर्ति मंत्री ने किया निरीक्षण

धौलाकुंआ में नए धान व गेहूं खरीद केंद्र के लिए प्रस्तावित भूमि का भी किया मुआयना

HNN / तपेंद्र ठाकुर, पांवटा

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने आज पांवटा विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने धौलाकुंआ में नए धान व गेहूं खरीद केंद्र के लिए प्रस्तावित भूमि का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए जिला सिरमौर में तीन धान व गेहूं खरीद केन्द्र खोले गए हैं, जोकि नाहन विधानसभा क्षेत्र के कालाअंब तथा पांवटा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर टोहाना तथा जोहडो पीपलीवाला में स्थापित हैं।

इस दौरान उन्होंने बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, सुख राम चौधरी के साथ पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में स्थापित गेहूं तथा धान ख़रीद केंद्र का निरीक्षण भी किया। खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री ने कृषि उपज-मंडी समिति पांवटा साहिब में लगभग 2 करोड़ 75 लाख की लागत से धान व गेहूं खरीद केन्द्र के प्रस्तावित विस्तारीकरण कार्य का मुआयना भी किया।

इसके उपरांत राजेन्द्र गर्ग ने पांवटा साहिब लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान एस डी एम विवेक महाजन, डी.एस.पी. वीर बहादुर, बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, एपीएमसी अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर, डीएफएससी पवित्रा पुंडीर सहित विभन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Tags: