HNN / कुल्लू
जिला कुल्लू में पुलिस की एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान 2 युवकों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संतोष कुमार (25) पुत्र सिद्धू राम व ओम प्रकाश पुत्र जवाला दास निवासी आनी कुल्लू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम तत्तापानी के समीप गश्त पर थी।
इस दौरान उन्होंने वहां दो युवकों कों सड़क किनारे अकेले खड़ा हुआ देखा। जब टीम ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो वह घबरा गए। युवकों को घबराता देख टीम को उन पर शक हुआ और उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 1 किलो 219 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने की है।