HNN/कुल्लू
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आईजीएमसी जैसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रबंधन ने 49 अतिरिक्त स्टाफ भरने के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है। इसमें दो विशेषज्ञ, सात मेडिकल ऑफिसर की मांग की गई है। इनकी तैनात मातृ-शिशु खंड में की जाएगी।
वर्तमान में यहां क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ सेवा दे रहा है। स्टाफ की कमी से कुल्लू के साथ लाहौल-स्पीति, चंबा के पांगी-किलाड़ और मंडी जिले के द्रंग, बालीचौकी एवं गाड़ागुशैणी क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दशहरा उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मरीजों के बेहतर उपचार की बात कही। अस्पताल में आईजीएमसी की तरह स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। अब अस्पताल प्रशासन ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर रिक्त 49 पदों को भरने के लिए फाइल शिमला भेजी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group