HNN/ शिमला
राजधानी शिमला में एक व्यक्ति से लूटपाट करने वाले आरोपी को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी की पहचान विवेक कुमार (32) निवासी सरकाघाट जिला मंडी निवासी के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि आरोपी विवेक के खिलाफ पुलिस थाना न्यू शिमला में 2014 को एक व्यक्ति से लूटपाट करने के मामले में एफआईआर दर्ज है। आरोपी वारदात के बाद से ही की पुलिस की गिरफ्त से फरार था। न्यायालय ने 2017 को इसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी की धरपकड़ के लिए कई जगह दबिश दी गई। लेकिन, आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता। इस बार पीओ सेल टीम ने कुल्लू में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वीरवार को आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद 13 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर लिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group