कुल्लू जिले में जिला प्रशासन ने कुल्लू शहर और मणिकरण घाटी से अवैध कब्जे हटाने के लिए एक बड़ी मुहिम शुरू की है। इस अभियान के तहत मणिकरण कसोल, लाल और कटगला से 190 से ज्यादा अवैध कब्जे हटाए गए हैं, जबकि कुल्लू शहर में 46 से अधिक अवैध निर्माणों को हटाया गया है।
एसडीएम कुल्लू, विकास शुक्ला ने बताया कि सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण और कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन ने एक संयुक्त कमेटी का गठन किया है। उन्होंने कहा कि इन कब्जों के कारण मणिकरण और कसोल में जाम की समस्या पैदा हो रही थी, जिसे सुधारने के लिए यह कदम उठाया गया।
इसके साथ ही, प्रशासन ने मणिकरण घाटी में बिना पंजीकरण चल रहे 28 होम स्टे, होटल और ढाबा मालिकों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। बाद में इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विकास शुक्ला ने कहा कि इस अभियान के दौरान कुल 190 से 200 अवैध कब्जे हटाए गए हैं और कुछ लोगों ने स्वयं ही अपने कब्जे हटा लिए। इसके अलावा, प्रशासन ने अवैध होम स्टेज और कैंपिंग साइट्स की भी पहचान की है, और इन्हें हटाने की प्रक्रिया जारी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group