HNN/कांगड़ा
हरिपुर-बनखंडी सड़क पर पुलिस ने निजी गाड़ी से 36,000 मिलीलीटर शराब बरामद की है। पुलिस थाना हरिपुर की टीम ने रविवार को नाका लगाया और दोपहर करीब तीन-चार बजे के बीच एक निजी गाड़ी की तलाशी ली। इसमें बड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी सुरेंद्र कुमार के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि इलाके में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पकड़े जाने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस इन मामलों पर सख्ती से नजर रखे हुए है और अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी मंजीत सिंह मनकोटिया ने बताया कि पुलिस टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ सफलतापूर्वक कार्रवाई की है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।