लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांगड़ा के संसारपुर टैरेस में नकली दवाइयों के निर्माण का भंडाफोड़, कंपनी पर FIR दर्ज

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पुलिस और ड्रग विभाग ने Qurax Pharma की यूनिट पर मारा छापा, बड़ी मात्रा में नकली दवा निर्माण सामग्री बरामद

कांगड़ा

ब्रांडेड फार्मा कंपनी की नकल बना रही थी फार्मा यूनिट
जिला कांगड़ा के संसारपुर टैरेस क्षेत्र में स्थित Qurax Pharma पर नकली दवाइयों के निर्माण का गंभीर आरोप लगा है। एक ब्रांडेड फार्मा कंपनी की दवा “कमराज कैप्सूल” की अवैध नकल किए जाने की शिकायत के बाद पुलिस थाना संसारपुर टैरेस में 15 जुलाई 2025 को मामला दर्ज किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

FIR के बाद पुलिस और ड्रग विभाग ने की संयुक्त छापेमारी
मामले की पुष्टि के बाद पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने संबंधित फार्मा यूनिट पर छापा मारा। जांच के दौरान भारी मात्रा में नकली दवाओं के निर्माण में प्रयुक्त कच्चा माल, पैकेजिंग सामग्री और अन्य उपकरण बरामद किए गए। सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया है।

जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि यह मामला सिर्फ कॉपीराइट उल्लंघन नहीं बल्कि जनस्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ है। नकली दवाइयां बाजार में पहुंचतीं तो कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। इस कार्रवाई को नशे और अवैध दवा कारोबार पर कड़ा प्रहार माना जा रहा है।

पुलिस ने लोगों से की अपील
पुलिस विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को नशे या नकली दवाइयों से जुड़ी कोई भी सूचना हो तो तुरंत 112 या नजदीकी थाना में सूचित करें। साथ ही जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले तंत्र के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]