लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कला अध्यापक के भरें जाएंगे 21 रिक्त पद, जल्द करवाए पंजीकरण

SAPNA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
10 नवंबर, 2021 at 12:39 pm

HNN/ चंबा

जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कला अध्यापक के बैच वाइज रिक्त पद भरने के लिए रोजगार कार्यालय से नाम भेजने की अंतिम तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में अपना पंजीकरण 19 नवंबर से पहले करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी बताया कि कला अध्यापक के कुल 21 रिक्त पदों को बैच वाइज आधार पर भरा जाएगा। जिसमें अनारक्षित श्रेणी के 06 पद 31 दिसंबर 2005, अनारक्षित (WFF) का 01 पद अप टू डेट, अनुसूचित जाति के 05 पद 31 दिसंबर 2006, अनुसूचित जनजाति का 01 पद 31 दिसंबर 2006, अन्य पिछड़ा वर्ग के 4 पद 31 दिसंबर 2007,अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल का 01 पद 31 दिसंबर 2008 तथा ईडब्ल्यूएस के 03 पद 31दिसंबर 2006 निर्धारित किए गए हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841