लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कला अध्यापक के भरें जाएंगे 21 रिक्त पद, जल्द करवाए पंजीकरण

SAPNA THAKUR | 10 नवंबर 2021 at 12:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ चंबा

जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कला अध्यापक के बैच वाइज रिक्त पद भरने के लिए रोजगार कार्यालय से नाम भेजने की अंतिम तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में अपना पंजीकरण 19 नवंबर से पहले करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी बताया कि कला अध्यापक के कुल 21 रिक्त पदों को बैच वाइज आधार पर भरा जाएगा। जिसमें अनारक्षित श्रेणी के 06 पद 31 दिसंबर 2005, अनारक्षित (WFF) का 01 पद अप टू डेट, अनुसूचित जाति के 05 पद 31 दिसंबर 2006, अनुसूचित जनजाति का 01 पद 31 दिसंबर 2006, अन्य पिछड़ा वर्ग के 4 पद 31 दिसंबर 2007,अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल का 01 पद 31 दिसंबर 2008 तथा ईडब्ल्यूएस के 03 पद 31दिसंबर 2006 निर्धारित किए गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें