लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

30 और 31 दिसंबर को आयोजित होंगी राजस्व लोक अदालतें : जिला राजस्व अधिकारी

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
25 दिसंबर, 2024 at 6:36 pm

चंबा, 25 दिसंबर । ज़िला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद सांख्यान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुरूप प्रत्येक माह के अंतिम दो कार्य दिवस को राजस्व लोक अदालत के रूप में मनाने के लिए 30 और 31 दिसंबर को चंबा ज़िला के विभिन्न स्थानों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में ज़िला के सभी तहसील व उप-तहसील स्तर पर चिन्हित स्थानों पर लोगों के लंबित इंतकाल, तकसीमों, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि तहसील चंबा के तहत 30 दिसंबर को पटवार भवन साच स्थित ओबड़ी और पटवार भवन चंबा-1 में, जबकि 31 दिसंबर को पटवार भवन मंगला और पटवार भवन बरौर में इंतकाल व तकसीम के मामले निपटाए जाएंगे। तहसील भरमौर में 30 दिसंबर को पटवार भवन भरमौर और तहसील कार्यालय भरमौर में, जबकि 31 दिसंबर को तहसील कार्यालय भरमौर और पटवार भवन खणी में इंतकाल व तकसीम किए जाएंगे।

तहसील होली में 30 दिसंबर को तहसील कार्यालय होली और पटवार भवन गरोला में, जबकि 31 दिसंबर को तहसील कार्यालय होली और पटवार भवन सांह में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा। तहसील भटियात में 30 दिसंबर को पटवार भवन चुवाड़ी और 31 दिसंबर को पटवार भवन परछोड़ में लंबित इंतकाल व तकसीम किए जाएंगे।

तहसील सिहुंता में 30 दिसंबर को पटवार भवन धुलारा और तहसील कार्यालय सिहुंता में, जबकि 31 दिसंबर को तहसील कार्यालय सिहुंता और पटवार भवन टुंडी में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा। उप तहसील ककीरा में 30 दिसंबर को उप तहसील कार्यालय ककीरा और 31 दिसंबर को पटवार भवन नैनीखड में मामलों का निपटारा किया जाएगा।

तहसील चुराह के तहत 30 दिसंबर को तहसील कार्यालय चुराह में और तहसील सलूणी में 30 और 31 दिसंबर को तहसील कार्यालय सलूणी में संबंधित मामलों का निपटारा होगा। तहसील डलहौजी में 30 दिसंबर को तहसील कार्यालय डलहौजी और 31 दिसंबर को पटवार भवन बनीखेत में, जबकि तहसील पांगी में 30 दिसंबर को विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग साच और 31 दिसंबर को तहसील कार्यालय पांगी स्थित किलाड और क्षेत्रीय कानून कार्यालय किलाड में इंतकाल व तकसीम किए जाएंगे।

उप तहसील धरवाला में 30 दिसंबर को पटवार भवन बकाण और 31 दिसंबर को पटवार भवन सुनारा में, उप तहसील भलेई में 30 दिसंबर को उप तहसील कार्यालय भलेई में और 31 दिसंबर को उप तहसील कार्यालय तेलका में तथा उप तहसील पुखरी में 30 दिसंबर को उप तहसील कार्यालय पुखरी में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा।

ज़िला राजस्व अधिकारी ने लंबित राजस्व मामलों से संबंधित हितधारकों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थल पर पैरवी के लिए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841