एसआईएस में भरे जाएंगे सुरक्षा गार्ड के इतने पद, शैक्षणिक योग्यता रहेगी यह…

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 20, 2021

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

रनबीर सिंह (एसआईएस इंडिया लिमिटेड) फतेहगढ़ साहिब पंजाब द्वारा सुरक्षा गार्ड के 200 पद अधिसूचित किए गए हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 21 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में तथा 22 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे उप रोजगार कार्यालय अंब में लिया जाएगा।

अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास व आयु सीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि सफल अभ्यार्थियों को 12500 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।अनीता गौतम ने बताया कि इच्छुक पुरूष आवेदक अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, बोनाफाईड, आधार कार्ड नंबर व पासपोर्ट साईज फोटो सहित कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 8558062252 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

The short URL is: