HNN/हमीरपुर
जिला हमीरपुर में एनएच-103 पर कैहडरू क्षेत्र में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, हालांकि एक ट्रक को काफी क्षति पहुंची है।
जानकारी के अनुसार, एक ट्रक हैवी मशीनरी लोढ़ किए हुए कैहडरू में सड़क किनारे खड़ा हुआ था। जहां ट्रक खड़ा था वहां साथ में ही एक तीखा मोड़ है। इस मोड़ को काटते हुए दूसरा ट्रक आया और सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में एक ट्रक को काफी क्षति पहुंची है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बताया यह भी जा रहा है कि दोनों ही वाहन एक ही फर्म के हैं। दोनों ही ट्रकों पर हैवी मशीनरी लदी हुई थी। हादसे के बाद एक ट्रक सड़क मार्ग पर दूर जाकर खड़ा हो गया, लेकिन जिस ट्रक को क्षति पहुंची वह सड़क मार्ग पर ही फंस गया।
हादसे के बाद में क्रेन के माध्यम से ट्रक को सड़क की एक तरफ किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही हमीरपुर पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद जाम को पूरी तरह से खुलवाया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group