प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान करने का दिया आश्वासन
HNN/ ऊना
उपायुक्त जतिन लाल ने अप्पर बसाल में आग लगने से हुई दुर्घटना स्थल का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने आग दुर्घटना से प्रभावित परिवारों से भेंट की और उनके दुख-दर्द सांझा किया। उन्हें प्रशासन की ओर से हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने अधिकारियों को आग लगने के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर काबू पाया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि प्रभावित प्रवासी लोगों के खाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से कर दी है।
इसके अलावा रेड क्रॉस की ओर से राहत प्रदान की जाएगी जिसके लिए उचित दिशा-निर्देश दे दिए हैं। बता दें, बुधवार को अप्पर बसाल में प्रवासी बस्ती में सांय 4 बजे के करीब भीषण आग हादसा सामने आया।
भीषण आग होने के कारण प्रवासी लोगों की लगभग 18 झुग्गियां आग की चपेट में आकर राख हो गई। झुग्गियों में लगभग 70 के करीब प्रवासी लोग रह रहे थे जोकि बिल्कुल सुरक्षित है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group