विकास कार्यों में बाधा डालने व न्यायालय पर टिप्पणी का आरोप; FIR की चेतावनी
हिमाचल नाऊ न्यूज़ शिलाई
उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के मीडिया कोऑर्डिनेटर ठाकुर सुनील चौहान ने बीजेपी की हाटी समिति और कुछ तथाकथित पत्रकारों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह वर्ग आए दिन उद्योग मंत्री के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहा है और शिलाई में हो रहे विकास कार्यों को पचा नहीं पा रहा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सुनील चौहान ने कहा, “मंत्री महोदय के प्रयासों से ढाई साल में 260 करोड़ रुपये के काम चल रहे हैं, जिसे ये लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं।” हाटी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जब मामला न्यायालय में है तो उसे कानूनी तरीके से ही लड़ा जाना चाहिए, लेकिन ये लोग जनता को भड़का रहे हैं और न्यायालय पर भी टिप्पणी कर रहे हैं।
चौहान ने आशंका जताई कि इनका मकसद हाटी न होने देना है, ताकि 2027 के चुनाव में इनके पास कोई मुद्दा बचा रहे।
सोशल मीडिया पर हो रही बयानबाजी पर उन्होंने चेतावनी दी, “अगर मंत्री महोदय को अनाप-शनाप बोला जाएगा तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।
” उन्होंने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस पलटवार करती है तो बीजेपी के लोग पुलिस की धमकी देते हैं, जिससे कांग्रेस डरने वाली नहीं।
चौहान ने बीजेपी हाटी समिति पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हाटी के असली योद्धाओं का नाम तक नहीं लेते, जबकि उद्योग मंत्री ने 1993 से इस लड़ाई में योगदान दिया है।
उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और ‘कथित पत्रकारों’ पर सोशल मीडिया पर अशोभनीय भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया।
सुनील चौहान ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी और उनके कार्यकर्ता अब चुप नहीं बैठेंगे और ‘इनको इनकी भाषा में ही जवाब देंगे’।
उन्होंने चेतावनी दी, “अगर मंत्री जी के बारे में अनाप-शनाप बोलना बंद नहीं किया तो एफआईआर हम करेंगे।”
उन्होंने अंत में कहा कि बीजेपी की सबसे बड़ी परेशानी मंत्री की जीत है, जिसे वे ढाई साल बाद भी पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि शिलाई की जनता जानती है कि कौन उनका सच्चा हितैषी है और कौन विकास कर रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group