आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को 25 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित बनाएं निजी विद्यालय- शिक्षा विभाग

ByAnkita

Mar 26, 2023
Private-schools-should-ensu.jpg

HNN/ नाहन

सिरमौर जिला निजी विद्यालय संघ की बैठक नाहन में उप निदेशक उच्च शिक्षा सिरमौर करम चंद और उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर गुरजीवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में शिक्षा सत्र 2023-24 में पहली कक्षा में निशुल्क शिक्षा के अधिकार 2009 के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) विद्यार्थियों के लिए 25 प्रतिशत सीटों को आरक्षित कर सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अंतर्गत प्रवेश प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस संदर्भ में सभी निजी विद्यालयों को विज्ञापन भी जारी करने के लिए कहा गया है ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। बैठक में शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों और प्रवेश दिए गए विद्यार्थियों की सूचना 27 मार्च 2023 दोपहर एक बजे तक संबंधित खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर स्थित नाहन के कार्यालय में पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले निजि विद्यालयों में भी आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए आरक्षित सीटों का विज्ञापन जारी करने के अलावा आरक्षित सीटों एवं विद्यालय में प्रवेश दिए गए विद्यार्थी के सूचना उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा नाहन को तुरंत भेजने के निर्देश दिए गए हैं।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: