HNN / ऊना
आरक्षण को लेकर शिमला से निकली शव यात्रा का हरिद्धार के बाद ऊना में पहुंचने पर स्वर्ण समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। यह बात ब्रहामण कल्याण सभा के जिलाध्यक्ष चंदन शर्मा व राजपूत सभा ऊना के जिलाध्यक्ष रजनीश ठाकुर ने कही। चंदन शर्मा ने कहा कि 15 नवंबर को शिमला से आरक्षण को लेकर रूमित ठाकुर की अगुवाई में शव यात्रा निकाली गई है। 21 नवंबर को शव यात्रा हरिद्वार पहुंची, जहां पर अंतिम संस्कार किया गया।
अब हरिद्वार से फूल लेकर धर्मशाला जा रहे हैं, जहां पर आरक्षण को लेकर मानसून सत्र का घेराव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल के प्रवेश द्वार मैहतपुर पहुंचने पर यात्रा का जिला के स्वर्ण समाज के विभिन्न संगठनों के हजारों लोगों द्वारा स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा को मैहतपुर से लेकर अंब तक पैदल समर्थन देते हुए स्वर्ण समाज के लोग चलेंगे। चंदन शर्मा ने कहा कि हम आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं।
सभी को एक समान आरक्षण मिले, इसको लेकर अपनी आवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरक्षण की मांग को लेकर अगर कोई शरारत्ती तत्व कोई शरारत करता हैं, तो उसका भुगत भोगी स्वयं होगा। उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर आरक्षण क्यों, इस आरक्षण को खत्म कर दिया जाना चाहिए। स्वर्ण जाति के बच्चों के साथ भेदभाव क्यों, क्या वह इस देश के नागरिक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जाति के बच्चों के साथ शोषण किया जा रहा है।
जिन स्वर्ण लोगों ने देश के लिए बलिदान दिए और दान में जमीनें दी, उन्हीं लोगों के साथ आज शोषण किया जा रहा है। इसको जाति के आधार पर बांटा जा रहा है। सभी के लिए एक समान कानून हो और गरीब के आधार पर आरक्षण दिया जाए। चाहे वह जाति स्वर्ण की हो या एससी/एसटी की सभी को एक समान से देखा जाए।