नाहन
अवैध साइलेंसर, ओवरस्पीडिंग और नाबालिग चालकों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू
सिरमौर जिला पुलिस ने मई माह में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है। पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पांवटा साहिब और नाहन टीटीआर टीमें मिलकर नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसेंगी।
इन पर होगी सख्ती: असुरक्षित हेलमेट से लेकर नाबालिग चालकों तक
अभियान के दौरान असुरक्षित हेलमेट पहनने, तेज रफ्तार से वाहन चलाने, नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन और मॉडिफाइड साइलेंसर के उपयोग पर कार्रवाई होगी। साथ ही लापरवाही से वाहन चलाने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्पीडगन से चेकिंग, जागरूकता भी अभियान का हिस्सा
पुलिस विशेष चेकिंग नाके लगाकर स्पीडगन की मदद से तेज रफ्तार वाहनों की पहचान करेगी। साथ ही हेलमेट की गुणवत्ता और सही उपयोग को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।
मुख्यालय से होगी निगरानी, आमजन से सहयोग की अपील
पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा कि पूरे अभियान की निगरानी जिला मुख्यालय से की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि सभी यातायात नियमों का पालन करें ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group