HNN/ बिलासपुर
पैराग्लाइडिंग के शौकीन लोगों के लिए अब एक अच्छी खबर है प्रदेश सरकार ने बिलासपुर के बंदला धार से पैराग्लाइडिंग को हरी झंडी दे दी है। अब प्रशिक्षित पैराग्लाइडर पर्यटकों को हवा की सैर करा सकेंगे। बता दें की बंदला धार को पैराग्लाइडिंग साइट घोषित करने को लेकर पिछले काफी लम्बे समय से कवायद चल रही थी। परन्तु अब उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की मेहनत रंग लाई और सरकार ने इसे पैराग्लाइडिंग साइट घोषित करने का निर्णय ले लिया है।
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बंदला पैराग्लाइडिंग साइट की अधिसूचना जारी कर दी है। पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक की अगुवाई वाली तकनीकी कमेटी की अप्रूवल के बाद अब इसे निदेशक पर्यटन ने भी मंजूर कर दिया है। बंदला साइट से उड़ान भरने के बाद पैराग्लाइडर बिलासपुर की गोबिंदसागर झील में उतरते हैं, जिन्हें मोटर बोट या नाव के जरिए झील किनारे सुरक्षित जगह तक पहुंचाया जाता है। अब हिमाचल प्रदेश एरो स्पोट्र्स रूल 2022 के तहत बने नियमों के मुताबिक इस साइट पर प्रशिक्षित पैराग्लाइडर उड़ान भरने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group