HNN / सोलन
जिला सोलन में एक ट्रक चालक मुंशी को चकमा देकर लाखों रुपये के सेब लेकर फरार हो गया था। पुलिस आरोपी ट्रक चालक को ढूढ़ने की पूरी कोशिश कर रही थी। आख़िरकार पुलिस ने ट्रक चालक को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने बिकानेर में सेब की 391 पेटी बेच दी है।
जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को मोदगिल ट्रांसपोर्ट के ट्रक से सेब की 391 पेटियां कर्नाटक के लिए रवाना की थी। ट्रक के साथ आढ़ती ने अपना मुंशी स्वर्ण चौहान भी साथ भेजा था। 16 सितंबर को मुख्य आरोपी ट्रक चालक और साथी रमन सोनी मुंशी को चकमा देकर हनुमानगढ़ से गायब हो गए ।
इसके बाद मुंशी ने इसकी सूचना आढ़ती को दी थी। आढ़ती ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। इसके बाद जांच के लिए पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।