HNN/ नाहन
डॉ. वाईएस परमार राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय नाहन में वर्ष 2017 से चल रहे बी वाक वोकेशनल कौर्स (रिटेल मैनेजमेंट व हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म) में दूसरा बैच पास आउट होने को है। इस बैच के विद्यार्थियों ने देहरादून, चंडीगढ़, सोलन के विभिन्न होटलों व बड़े मॉल में अपना ऑन जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा कर लिया है जो सुविधा सेन्टम कंपनी द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है।
प्रशिक्षण के दौरान बी वाक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट ड्राईव करवाकर उन्हें नौकरी का अवसर प्रदान किया जाता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार भारद्वाज व नोडल अधिकारी डॉ. राजेन्द्र तोमर ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के पश्चात विभिन्न नामी कंपनियां जिनमें एलजी, रिलायंस फ्रेश और रेंनसिंड आदि शामिल हैं, इनमें महाविद्यालय के आठ छात्र–छात्राओं को नौकरी का अवसर प्राप्त हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इनमें युक्ति, नायाब, शुभम, लतिका अनुराधा, मनु ठाकुर, हिमानी, राहुल शामिल हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य व नोडल अधिकारी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group