HNN/ ऊना
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हेरोइन सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार नवांशहर जिला निवासी पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम हरोली उपमंडल के तहत पड़ते सीमांत गांव बाथड़ी के हनुमान मंदिर के समीप नाकेबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति पैदल पुलिस टीम की तरफ से आते दिखाई दिया। इस व्यक्ति ने अपने साथ एक बैग उठा रखा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शक के आधार पर जब पुलिस ने उस व्यक्ति के पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उससे 30.66 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। मामले की पुष्टि डीएसपी हरोली मोहन रावत ने की है। उन्होंने बताया कि राकेश ड्रग्स की इतनी बड़ी मात्रा कहां से लेकर आया और कहां सप्लाई करने वाला था इसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group