HNN/ ऊना
ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर पड़ते पंडोगा में पुलिस टीम ने ट्रक से भारी मात्रा में भुक्की की खेप पकड़ी है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक 35 वर्षीय सुरिंदर कुमार निवासी ललड़ी को पकड़ा और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। जानकारी अनुसार पंडोगा में पुलिस ने नाका लगाया हुआ था।
इसी दौरान होशियारपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक एचपी 19 डी 0931 को जाँच के लिए रुकवाया तो चालक वाहन को भगा ले गया। शक के आधार पर पुलिस ने जब ट्रक का पीछा किया तो ईसपुर मोड़ पर चालक ने ट्रक को खड़ा कर भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने उसे धर दबोचा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ट्रक की तलाशी ली गई तो 3.122 किलोग्राम भुक्की बरामद हुई। हरोली के डीएसपी अनिल कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि चालक भारी मात्रा में नशे की खेप कहां से लेकर आया था और कहां ले जा रहा था पुलिस इसके हर पहलू से जांच करेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group