लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Rajgarh SIU Team / SIU टीम ने कार से बरामद की 10.6 ग्राम चिट्टा , दो आरोपी गिरफ्तार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / रराजगढ़

आरोपियों के कब्जे से मिली चिट्टा
Rajgarh SIU Team : 20 जनवरी 2025 की मध्य रात्रि को जिला सिरमौर की SIU ने राजगढ़ के पास होटल Peach Velly Inn के नजदीक एक ऑल्टो K10 कार (नंबर CH01AZ2096) से 10.6 ग्राम चिट्टा/हीरोइन बरामद की। टीम ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

  1. अजय कुमार (35 वर्ष), पुत्र श्री लायक राम, निवासी गाँव पी.ओ. करगनु सनोरा तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर।
  2. गुलशन (29 वर्ष), पत्नी श्री विनय वर्मा, निवासी गाँव कोटली, पी.ओ./ तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर।

कानूनी कार्यवाही और केस दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट 1985 की धारा 21, 25, और 29 के तहत पुलिस थाना राजगढ़ में FIR दर्ज की है। मामले में आगामी जांच प्रक्रिया जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें