लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पंखे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Jan 30, 2023

HNN / बिलासपुर

जिला बिलासपुर के तहत पड़ते गांव थरला में एक युवक का शव पंखे से लटका हुआ मिला है। युवक की पहचान 26 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार जब वह साहिल के कमरे में आए तो वह दंग रह गए, उन्होंने देखा कि साहिल फंदे पर लटका हुआ था।

इसके बाद उन्होंने उसे फंदे से नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जाँच जारी है। परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841