लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नशे की खेप सहित 18वीं बार पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर

SAPNA THAKUR | 28 अक्तूबर 2021 at 12:27 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ बिलासपुर

नौणी-ब्रह्मपुखर मार्ग पर 226.7 ग्राम चरस सहित एक तस्कर को काबू किया गया है। इससे पहले भी आरोपी तकरीबन 17 बार नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। सदर थाना पुलिस ने नौणी-ब्रह्मपुखर सड़क पर नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

इस दौरान जब ब्रह्मपुखर के पास टायर पेंक्चर की दुकान चलाने वाले आरोपी प्रीतम चंद गांव पंदोह डाकघर ब्रह्मपुखर की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 226.7 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस की मानें तो आरोपी को चरस के साथ 18वीं बार गिरफ्तार किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीँ, आरोपी को गिरफ्तार कर जब उसे अदालत में पेश किया गया तो वहां से उसे 30 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र ने बताया कि आरोपी की संपत्ति का आकलन कर उसे सीज किया जायेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें