लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

त्योहारी सीजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट, 26 सैंपल जाँच को भेजे…..

SAPNA THAKUR | 25 अक्तूबर 2021 at 12:19 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ कांगड़ा

त्योहारी सीजन के मध्य नजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने प्रदेश भर में खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए अभियान तेज कर दिया है। ऐसे में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले खाद्य पदार्थों के विक्रेताओं पर विभाग पैनी नजर बनाए हुए हैं।

बता दें कि त्योहारों का सीजन चल रहा है, इस दौरान कहीं मिलावटी या दूषित खाद्य सामग्री विक्रय न हो जाए इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा लगातार निरीक्षण एवं सैंपलिंग पर विशेष फोकस किया जा रहा है। जिला कांगड़ा की बात करें तो यहां डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन के फूड सेफ्टी विंग ने विभिन्न दुकानों से 26 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजें है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अब देखना यह होगा कि यह सैंपल मानकों पर खरा उतर पाते हैं या नहीं अगर ऐसा नहीं होता तो दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, असिस्टेंट कमीशनर (फूड सेफ्टी) सविता ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में त्योहारों का सीजन चल रहा है। इस दौरान मिठाई, मावा सहित अन्य खाद्य सामग्री की बिक्री बढ़ गई है।

वहीं ज्यादा खपत होने पर मिलावटी व दूषित खाद्य सामग्री के बिकने की भी आशंका रहती है। इसलिए त्योहारों को देखते हुए विभाग द्वारा सैंपलिंग करने की कवायद शुरू की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें