HNN/ ऊना
जिले में डेंगू व स्क्रब टायफस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की चिंता बढ़नी शुरू हो गई है। डेंगू के बढ़ते मामलों से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, कोरोना का कहर भी जिले में जारी है। बता दें कि शनिवार को डेंगू और स्क्रब टायफस के छह और मामले सामने आए हैं।
इनमें डेंगू और स्क्रब टायफस के तीन-तीन मामले शामिल है। जिला में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार डेंगू के लक्षण आने पर इनकी अनदेखी खतरनाक हो सकती है। इसीलिए जैसे ही डेंगू के लक्षण आएं, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सीय सलाह अवश्य लें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, सीएमओ डॉ रमन शर्मा ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में स्क्रब टायफस का इलाज उपलब्ध है। डेंगू को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बताया कि लोग अपने शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें, ताकि डेंगू और स्क्रब टायफस जैसी बीमारियों को बढ़ने से रोका जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group