लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जमीनी विवाद को लेकर तीन युवकों ने परिवार को पीटा

Published BySAPNA THAKUR Date Oct 3, 2021

HNN/ ऊना

संतोषगढ़ नगर के बार्ड नंबर चार में जमीनी विवाद को लेकर तीन युवकों ने एक परिवार से मारपीट कर डाली। मारपीट की इस घटना से एक ही परिवार के 4 सदस्य घायल हुए हैं जिनमें पति-पत्नी सहित उनकी दो बेटियां भी शामिल है। वहीं पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर संजीव कुमार वर्मा, राजीव कुमार वर्मा व हरिकृष्ण निवासी संतोषगढ़ के खिलाफ भादंस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।

जानकारी अनुसार टिप्पर से मिट्टी फेंकवा रहे तीन युवकों संजीव, राजीव व हरिकृष्ण को जब रोका गया तो आरोपी में आ गए। इस दौरान आरोपियों ने व्यक्ति से जमकर मारपीट कर डाली। जिसके बाद जब पीड़ित व्यक्ति की पत्नी और दो बेटियां बीच-बचाव करने वहां पहुंचे तो आरोपियों ने उनसे भी डंडो से मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। खबर की पुष्टि जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841