लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कोरोना मामलों में तीन दिन बाद आई गिरावट, 24 घंटों में सामने आये….

PRIYANKA THAKUR | 10 अप्रैल 2022 at 11:52 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

 कोरोना मामलों में कई दिनों बाद गिरावट देखने को मिली है। लगातार पिछले तीन दिनों से कोरोना केसों का ग्राफ बढ़ रहा था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 1054 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 1,258 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं और 29 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 4,30,35,271 हो गई है। बात की जाए शनिवार कि तो शनिवार को देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1150 नए मामले सामने आए थे और 83 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि रविवार का आंकड़ा राहत देने वाला है। 

कोरोना मामलों में कमी के साथ ही देश में अब कोरोना के एक्टिव केस भी कम हो गए हैं। कुल एक्टिव केस अब 11,132 हो गए हैं। वहीं रिकवरी में तेजी के कारण कुल संख्या 4,25,02,454 पर आ गई है। कुल मौतों की बात की जाए तो यह संख्या अब 521685 पर पहुंच गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841