HNN / ऊना
जिला ऊना के गगरेट में एक व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार गगरेट के अंतर्गत आने वाले गांव लोहारली में एक व्यक्ति ने अपने खेतों में बिजली के खंभे से सीधी तार डालकर बाढ़ की हुई थी, जिसके चलते 4 गौवंश तार के चपेट में आ गए । वही देर शाम भी एक गाय खेतों में तार की चपेट में आकर मरी हुई थी।
प्रधान को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने खेतों में जाकर देखा तो वहां एक अन्य गाय का कंकाल भी पडा हुआ था। इतना ही नहीं उन्होंने आसपास जब खेतों में देखा तो एक बैल और एक गाय भी वही मृत अवस्था में पड़े हुए थे। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने भूमि मालिक जोगिंदर सिंह पुत्र मंगत राम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group