लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आजादी को लेकर की गई विवादित टिप्पणी मामले ने पकड़ा तूल, कंगना के खिलाफ मनाली में…

PRIYANKA THAKUR | 13 नवंबर 2021 at 10:58 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / मनाली

चार बार नेशनल अवॉर्ड हासिल करने वाली हिमाचल की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को 8 नवंबर को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया। इसके बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के द्वारा लोगो का धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर 1947 में मिली आजादी को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि 1947 में मिली आजादी भीख में मिली थी और ‘‘जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली””’ जब नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई।

आज़ादी वाले बयान के मामले में प्रदेश सहित कई शहरों में लोग कंगना के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को आधार बनाकर आल इंडिया महिला कांग्रेस की समन्वयक विद्या नेगी ने मनाली पुलिस को शिकायत पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कंगना के बयान सुनकर राष्ट्र प्रेम की भावनाएं आहत हुई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान देकर कंगना ने देश के स्वतंत्रता सैनानियों के तप, उनके बलिदानों और शहीदों की शहादत के साथ ही देश के संविधान का जानबूझकर किसी मंशा के तहत अपमान किया है। उधर,एसपी कुल्लू गुरदेव का कहना है कि उन्हें इस तरह की शिकायत मिली है, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]