लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Tuberculosis Eradication / टीबी मुक्त अभियान में जनभागीदारी बेहद जरूरी, कांगड़ा में स्क्रीनिंग के अच्छे परिणाम

Tuberculosis Eradication : जिला कांगड़ा में 2.6 लाख लोगों की टीबी जांच, जागरूकता फैलाने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित

धर्मशाला

क्षय रोग उन्मूलन में अंतिम चरण में है जंग

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिला क्षय रोग निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा कि प्रदेश में टीबी उन्मूलन की दिशा में किए जा रहे प्रयास अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में सभी विभागों और नागरिकों की सक्रिय भूमिका अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने प्रभावशाली कार्य के जरिए टीबी के प्रति संवेदनशील और असुरक्षित लोगों को चिन्हित करें और उन्हें जांच के लिए प्रेरित करें।

सही समय पर इलाज से पूरी तरह ठीक हो सकता है टीबी

बैठक में एडीएम ने बताया कि यदि संक्रमित व्यक्ति समय पर जांच करवा ले और इलाज शुरू कर दे तो वह पूरी तरह ठीक हो सकता है। लेकिन यदि पूर्वाग्रहों और संकोच के चलते वह जांच नहीं कराता तो वह न केवल खुद को, बल्कि दूसरों को भी जोखिम में डाल देता है। इसलिए जागरूकता और सक्रिय भागीदारी इस मुहिम की कुंजी है।

सामाजिक सहभागिता से बढ़ रही जांच की पहुंच

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने कहा कि टीबी मुक्त अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों, विद्यालयों, एनजीओ, फ्रंटलाइन वर्करों और स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भूमिका तय की गई है। विशेष रूप से बुजुर्ग, मधुमेही, धूम्रपान करने वाले, कुपोषित या एचआईवी पीड़ितों को प्राथमिकता दी जा रही है। स्क्रीनिंग में सामान्य पाए गए लोगों को निःशुल्क निवारक उपचार दिया जाएगा ताकि वे भविष्य में टीबी से सुरक्षित रह सकें।

बेहतर कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के अंतर्गत शाहपुर ब्लॉक की अंतिमा गुलेरिया और नगरोटा सूरियां ब्लॉक के सुनील कौंडल सहित कई अन्य को उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बीएमओ शाहपुर, नगरोटा बगवा, सीएचओ ज्योति और शीतल सहित कई फ्रंटलाइन वर्करों को भी उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मान मिला। इस दौरान स्पूटम कलेक्शन पोस्टर भी एडीएम द्वारा लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. निशांत सहित कई अधिकारी और एनजीओ प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]