नौहराधार
डीएसपी संगड़ाह के अनुसार मामले की जांच जारी
सिरमौर जिले के तहसील मुख्यालय नौहराधार के पास संगड़ाह पुलिस ने चिट्टा (हेरोइन) के साथ 3 युवाओं को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार देर शाम पेट्रोल पंप (छिनाड़ी) के पास हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अल्टो कार से चिट्टा बरामद
पुलिस ने अल्टो कार (एचपी71A-0752) में मौजूद नौहराधार के तीन युवकों ओम प्रकाश (पुत्र बलदेव सिंह), कुलदीप उर्फ मांटा (पुत्र भूपेंद्र सिंह), और आशीष (पुत्र भीम सिंह) को गिरफ्तार किया। गाड़ी की अगली बाई खिड़की के नीचे रखे रैक से 2.57 ग्राम चिट्टा एक प्लास्टिक की पुड़िया और तीन सिल्वर फॉइल पेपर में बरामद किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
संगड़ाह पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जांच प्रक्रिया जारी
डीएसपी संगड़ाह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लाए थे और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group