लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भूकंप भीषण तबाही / थाईलैंड और म्यांमार में भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, 26 से ज्यादा मौतों का दावा

हिमाचलनाउ डेस्क | 28 मार्च 2025 at 4:33 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

म्यांमार में शुक्रवार को जोरदार भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। ये झटके इतने जबरदस्त थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इन्हें महसूस किया गया। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार 13 मौतें हुई हैं। जबकि अनादोली अजांसी नामक विदेशी एजेंसी के अनुसार अब तक 26 मौतें हो चुकी हैं।

Myanmar And Thailand Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार को जोरदार भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। ये झटके इतने जबरदस्त थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इन्हें महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing रहा। भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर कथित तौर पर लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 7.7 जबकि दूसरे की 7.0 रही। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार अब तक इस भीषण भूकंप में 13 लोग मारे गए हैं, जबकि अनादोलू अजांसी के अनुसार 26 लोगों की मौत हो गई है और 43 लापता हैं। 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]